👆बटन टच करके खबर शेयर करें👆

“Chai Chai Garma Garm Chai” Do you also drink tea in a moving train? There was a stir when a passenger bought it.”

ट्रेन की चाय कई बार बहुत बेस्वाद लगती है, कई बार तो फैंकनी भी पड़ जाती है।

सनातन🚩समाचार🌎चाय चाय गर्मा गर्म चाय” चलती ट्रेन में आप अक्सर ये आवाजें सुनते हैं और आप चाय ले कर पी भी लेते हैं। परंतु क्या आपके साथ भी कभी ऐसा कुछ हुआ है ? या अपको पता ही नहीं चला ?

दरअसल एक यात्रि ने जब वेंडर से चाय ली और मुंह तक ले गया तो इतनी  तेज दुर्गंध आई की आसपास के यात्री भी परेशान हो गए। तब इसकी शिकायत रेल स्‍टाफ से की गई। इसके बाद जब चेकिंग स्क्वाड टीम ने उस चाय बेचने वाले वेंडर को पकड़ा तो सच्‍चाई का खुलासा होने पर यात्रियों के होश उड़ गए।  ट्रेन में लंबी दूरी का सफर करने वाले या‍त्री सुबह-सुबह सुस्‍ती दूर करने के लिए वेंडरों से चाय लेकर पीते हैं।

लेकिन कई बार चाय का स्‍वाद इतना बेकार होता है कि पी नहीं जाती है और फेंकनी पड़ती है। इस वजह से यात्री रेलवे को खरी-खोटी भी सुनाते हैं। ऐसा ही एक मामला आगरा मंडल से गुजर रही ट्रेन से सामने आया है। कई यात्रियों ने वेंडर से चाय ली और मुंह तक ले गए तो तेज दुर्गंध आने लगी। आसपास के यात्री भी दुर्गंध से परेशान हो उठे। तब तुरंत्व इसकी शिकायत रेल स्‍टाफ से की गई। इसके बाद जब चेकिंग स्क्वाड टीम ने वेंडर को पकड़ा तो सच्‍चाई जानकर सभी यात्रि चौंक गए।

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के आगरा मंडल के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार चेकिंग स्क्वाड टीम ट्रेन संख्या 22182 गोडवाना एक्स्प्रेस में चेकिंग कर रही थी। जिसमे एक अवैध साईड पैंट्रीकार चल रही थी। उसमें तीन लोग ट्रेनों में अवैध वेंडिंग करते हुए पाये गये। तत्‍काल इनको पकड़ा गया। इस दौरान लोगों ने शिकायत की कि चाय से काफी दुर्गंध आ रही थी। पूछताछ में वेंडरों ने बताया कि चाय कम होने पर वो लोग गंदा भर लेते थे, जिससे कई बार बदबू आ जाती थी। जब तक यात्री चाय पीना शुरू करते थे, तब तक वो आगे निकल जाते थे, अगर ट्रेन रुक जाती थी तो तुरंत उतर जाते थे।

चेकिंग के दौरान अवैध वेंडरों के पास से काफी मात्रा में खान-पान सामग्री बरामद हुई है। जिसमे चाय- काफ़ी की एक वनटा( चाय रखने वाला), 60 पानी की बोतलें और गुटखा के पैकेट अन्य सामग्री भी मिलीं थी। चलती ट्रेन में वेंडर अवैध तरीके से खाने-पीने का सामान बेचते पकड़े गए हैं। ये वेंडर रेल यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें टारगेट करते है। चेकिंग स्क्वाड टीम द्वारा रेल सुरक्षा बल आगरा छावनी के हवाले कर दिया।

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें। ये मंजूरशुदा वर्दी में हेाते हैं और इनकी वर्दी बैच लगा होता है।

बताने की आवश्यकता नहीं है कि चलती ट्रेनों में यात्रियों के मांगने पर उन्हें रेलवे के द्वारा स्वीकृत रेल नीर ना देकर कोई अन्य पानी की बोतल थमा जाती है वह भी ₹20 में। कहीं-कहीं तो 30 रुपए भी वसूले जाते हैं। जबकि रेलवे द्वारा निर्धारित की गई रेल नीर की बोतल की कीमत मात्र ₹15 की है।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *