🚩🙏ॐ गं गणपतये नमः🙏🚩
प्रथम निमंत्रण भोले नाथ जी को
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
श्री दुर्गा माता नौजवान सेवा समिति (रजि.) एवं श्री दुर्गा माता प्रबंधक कमेटी भाई रणधीर सिंह नगर द्वारा चौथा विशाल गणपति महोत्सव।
सनातन🚩समाचार🌎 लुधियाना: श्री दुर्गा माता मंदिर (भाई रणजीत सिंह नगर) में श्री दुर्गा माता नौजवान सेवा समिति (रजि.) एवं श्री दुर्गा माता प्रबंधक कमेटी भाई रणधीर सिंह नगर द्वारा चौथे विशाल गणपति महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन दिनांक 10 से 15 सितंबर तक बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से मनाया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए समिति के चेयरमैन श्री ब्रजिन्दर मोदगिल एवम बप्पा के दरबार के सेवादार रविन्द्र कौशिक हैप्पी ने बताया कि दिनांक 10 सितंबर को श्री गणपति महाराज जी को श्री दुर्गा माता मंदिर के विशाल प्रांगण में विधिवत पूजा अर्चना कर के विराजमान किया जाएगा। उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा की 10 सितंबर से 14 सितंबर तक होने वाले इस आयोजन में रात्रि 8 बजे से विभिन्न भजन गायको द्वारा भगवान गणपति जी की महिमा का गुणगान किया जायेगा। इसके पश्चात प्रतिदिन आये हुए सभी भक्तों के लिये भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई हैं।
56 भोग अर्पित किए जाएंगे
इस दौरान श्रद्धालुओं को प्रतिदिन संत समाज का सानिध्य भी प्राप्त होगा । इन में प्रमुख रूप से माँ बगलामुखी धाम (लुधियाना) के स्वामी गुरुदेव सत्यानन्द जी महाराज शामिल होंगे। उन्होंने आगे बताया कि दिनाँक 14 सितम्बर श्री राधा अष्टमी वाले दिन की रात्रि को विघ्नहर्ता भगवान गणपती महाराज जी को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। इस होने वाले भव्य एवं दिब्य आयोजन का प्रथम निमंत्रण भगवान भोले नाथ जी को दिया गया।
इस पवित्र अवसर पर दरबार के सेवक श्री शमशेर बक्शी जी ,श्री सुरेन्द्र कौशिक जी , श्री देवराज जी, श्री प्रमोद बहल जी , श्री विनोद गुप्ता जी , श्री सुनील शारदा जी , श्री सुशील गुप्ता जी ,श्री सतीश शर्मा जी ,श्री अशोक मल्होत्रा जी ,श्री सुरेश बत्रा जी ,श्री विकास अग्रवाल जी, श्री गैविश बत्रा जी , श्री मोहित मोदगिल जी , श्री प्रदीप जी एस वी एन वाले , श्री शशिभूषण जिंदल जी , श्री विजय मोहन गोयल जी ,श्री चन्द्र कान्त गोगना जी, श्री ललित शर्मा जी , श्री दानिश अग्रवाल जी, श्री संजीव सचदेवा जी, श्री गुलशन गर्ग जी , श्री पाला जी , श्री नीरज जैन जी , श्री प्रिंस वालिया जी, श्री अमित थापर जी, श्री मनोज मोंटी जी , श्री सुरेंद्र जी , श्री साजन जी , श्री सुखदेव कौशिक जी , के अतिरिक्त बाल सेवक गनराज , मनराज , जयेश, राघव शर्मा , केशव ,राघव , कनन भी उपस्थित रहे।