“Bilal kills Vishal Valmiki, abuses caste, again exposed “Bhim Jai Mim“
जय भीम जय मीम के नारे वाले राजनीतिक गिद्ध तब मुंह नहीं खोलते जब जय भीम वालों पे इनके जय मीम वाले अत्याचार करते हैं।
सनातन 🚩समाचार🌎 ये बहुत दुखद है की हमेशा जय भीम जय मीम के नारे लगा लगा कर सनातन समाज को तोड़ कर राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले गिद्ध उस समय गायब हो जाते हैं जब किसी दलित (भीम ) पे अत्याचार होता है।
अब नई घटना : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिन-दहाड़े बिलाल नाम के एक व्यक्ति ने SC समाज के एक युवक विशाल वाल्मीकि की गोली मार कर हत्या कर दी है। घटना ठाकुरद्वारा की है। हत्या करने करने वाले दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे जो विशाल को गोली मार कर भाग गए। इस हत्या के बाद विशाल के आक्रोशित परिजनों और अन्य लोगों ने मुरादाबाद कांशीपुर रोड जाम कर दिया।
बच्चे हुए अनाथ
उसके बाद मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को किसी तरह समझा कर जाम खुलवाया। मृतक विशाल की आयु लगभग 28 वर्ष थी और वह शादीशुदा था तथा उसके दो बच्चे भी हैं। विशाल की हत्या के बाद उसके परिजनों ने हत्या के संबंध में एफआईआर दर्ज करा दी है। पता चला है की गोली मारने वाले युवक की पहचान बिलाल के रूप में हुई है। लगभग 11.30 बजे बिलाल ने विशाल वाल्मीकि को तमंचे से गोली मार दी और वह लड़खड़ा कर गिर पड़ा।
विशाल की हत्या से दहशत में लोग
गोली मरने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद विशाल को केबीआर हॉस्पिटल कांशीपुर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा के मुहल्ला शांति नगर निवासी विशाल वाल्मीकि उर्फ एकोन रायकोटी फाइनेंस का काम करता था। उसके पिता मुकेश वाल्मीकि भाजपा के नेता है। दिन दहाड़े विशाल की हत्या से इलाके में दशहत का माहौल है और हर कोई हैरान है कि विशाल की हत्या आखिर क्यों कर दी गयी है ? एक अन्य सूत्र के अनुसार बिलाल ने मारने से पहले विशाल वाल्मीकि को जाति सूचक गालियां भी दीं।
मुरादाबाद में जिहादियों का नंगानाच
— Sudarshan UP (@SudarshanNewsUp) November 27, 2022
ठाकुरद्वारा में मो० बिलाल ने सरेआम हिन्दू युवक विशाल को गोलियों से भूना
बिलाल ने पीछे से मारी गोलियां, ईलाज के दौरान विशाल की मौत
बिलाल को ढूढ़ने में लगी @moradabadpolice
जिले के बॉर्डर सील@adgzonebareilly @igrangebareilly @digmoradabad pic.twitter.com/JT4qrXflmE
इस हत्या कांड के बारे में एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी बिलाल की गिरफ़्तारी के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम सहित पुलिस की पांच टीमें लगाई गयी हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। विशाल की हत्या बिलाल ने क्यों की है इसका पता बिलाल की गिरफ़्तारी के बाद ही चल पायेगा।