हिंदुस्तान में है कई पाकिस्तान और पाकिस्तान के एजेंट।

पाकिस्तान परस्त लोगों की हिंदुस्तान में कमी नहीं है। ऐसे पाकिस्तान को चाहने वाले लोग देश में हर जगह फैले हुए हैं, जिनका कोई पक्का इलाज अवश्य होना चाहिए। सरकार तो इस बारे में काम कर ही रही है परंतु उसके साथ ही अब आम नागरिकों को भी जागरूक होना होगा। ऐसी ही जागरूकता की एक खबर आई है गुजरात से।

गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में एक रेस्तरां के सामने उस में बवाल हो गया जब वहां पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए मिली जानकारी के अनुसार इस रेस्तरां में “पाकिस्तान फूड फेस्टिवल” नाम से एक आयोजन होने वाला था, जिसकी सूचना पाकर ही यहां पर आक्रोशित बजरंग दल के लोग पहुंचे थे। यह फेस्टिवल 12 दिसंबर से 22 दिसंबर तक टेस्ट ऑफ इंडिया मैं आयोजित किया जाना था। बजरंग दल की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष देवी प्रसाद दुबे ने इस बारे में बताया कि उनके कार्यकर्ताओं ने उस इमारत से लगा हुआ आपत्तिजनक बैनर उतार दिया और उसमें आग लगा दी क्योंकि इस बैनर में लिखा हुआ था पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल, जो किसी भी देशभक्त को स्वीकार हो ही नहीं सकता।

उन्होंने यह भी बताया कि इस सारी कार्रवाई के साथ ही हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस रेस्तरां में अब आगे से इस प्रकार का पाकिस्तान परस्त कोई भी कार्यक्रम ना हो। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस रेस्त्रां में अपनी गलती मान ली है और आगे से ऐसा न करने का वचन भी दिया है। टेस्ट ऑफ इंडिया का संचालन करने वाले शुगर एंड स्पाइस रेस्टोरेंट्स के संदीप डावर ने इस बारे में कहा अब वह अपनी प्रचार सामग्री से पाकिस्तान शब्द हटा रहे हैं, क्योंकि इससे काफी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

बजरंगदल की कार्रवाई

इससे पहले रिंग रोड इलाके में जिस बिल्डिंग में यह रेस्टोरेंट है उसके ऊपर एक बड़ा बैनर लगाया गया था जिसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उतार दिया और जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों के साथ उस बैनर को आग लगा दी। इस बारे में बजरंग दल ने स्पष्ट घोषणा की कि अगर आगे से ऐसा किसी भी प्रकार का कोई आयोजन किया गया तो हम उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को विवश होंगे।

बता दें कि इस बारे में पुलिस ने किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, क्योंकि यह आयोजन करने वालों ने तुरंत ही अपनी प्रचार सामग्री से पाकिस्तान शब्द हटाने की घोषणा कर दी थी।

Bajrang Dal did not allow Pakistan Food Festival to happen in Hindustan, did this work

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *