“Ashfaq, Sameer, Aslam and Arbaaz were said to be minor, got angry, people of tribal society along with their colleagues were injured with swords and axes.”
पथराव, मारपीट के बाद भारी पुलिस बल तैनात, तनाव जारी हालत काबू में।
सनातन 🚩समाचार🌎 मध्य प्रदेश के खंडवा में मामूली कहासुनी के बाद उस समय भारी बवाल हो गया जब दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसके चलते खुलकर पथराव हुआ लाठी-डंडों का और तलवारों कुल्हाड़ियों का भी प्रयोग किया गया, जिससे कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
मामला खंडवा के थाना पंधाना की बोरगांव चौकी के इलाके का है । यहां के गांव टेमी खुर्द में रहने वाले भील समाज के लोगों का आरोप है कि किसी पुराने मामले को लेकर हमारी मुस्लिम समाज के लोगों के साथ मामूली इसी कहासुनी हो गई परंतु इसी के दौरान मुस्लिम समाज के लोग एकाएक गुस्से में आ गए और उन्होंने एकदम से हथियार निकाल कर हम पर हमला कर दिया। आदिवासियों के अनुसार उनके 3 से 4 लोग घायल हुए हैं। जिनके हाथ पांव और सिर पर वार किए गए हैं।
पता चला है की इस झड़प के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मामूली कहासुनी ने सांप्रदायिकता का रूप ले लिया। जिस पर दोनों तरफ से जमकर एक दूसरे पर पथराव इत्यादि से हमला किया गया। आदिवासियों के अनुसार समीर, अशफाक, असलम और अरबाज ने मामूली कहासुनी के बाद हम पर हमला कर दिया और उसके बाद इन्होंने अपने और साथियों को भी बुला लिया। जिस पर यह बड़ी घटना घट गई। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि घायलों में सबसे अधिक चोट विशाल गोलकर को लगी है।
उसके सिर पर वार किया गया है। जब इस झगड़े की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई किंतु वहां अनियंत्रित स्थिति में को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में बुला ली गई तथा हालत पर काबू पाया। जिसके बाद घायल हुए लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया और पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई।
उधर मुस्लिम पक्ष का आरोप है की सारा झगड़ा आदिवासी समुदाय के लोगों ने शुरू किया है। उन्होंने मस्जिद पर पत्थर मारे हैं। इस अवसर पर समीर नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग हमेशा भाई चारा चाहते हैं।