Angry with the loudspeaker installed on Shri Hanuman temple, the heretic wanted to make a condition like Kishan Bharwad but already caught Siraj.”

चौंकिए मत ये पाकिस्तान में ही नहीं हिंदुस्तान में भी होता है।

सनातन🚩समाचार🌎यहां सब कुछ ठीक-ठाक था आपस में भाईचारा था परंतु ज्यों ज्यों हिंदुओं ने अपनी जनसंख्या घटा ली त्यों त्यों ऐसे हालात बन गए कि अब श्री हनुमान मंदिर के ऊपर लगा हुआ लाउडस्पीकर भी किसी को परेशान करने लगा है।

घटना गुजरात के बोटाद की है, यहां रहने वाले सिराज डॉन/ हुसैन खल्यानी बडोद वाला नाम की एक व्यक्ति को श्री हनुमान मंदिर पर लगा हुआ लाउडस्पीकर इतना बुरा लगा कि वह महेंद्र भाई के ऊपर चढ़ दौड़ा। उसे गंदी गंदी गालियां दी और कहा कि अगर तुमने मंदिर से लाउडस्पीकर नहीं हटाया तो तेरा वही हाल करूंगा जो कृष्ण भरवाड का हुआ था।

विवरण : —

मिली जानकारी के अनुसार धमकी देने वाला आरोपी सिराज डॉन नाम का एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इस बारे में पीड़ित महेंद्र भाई ने बताया है कि 5 मई 2022 को दोपहर के लगभग 3:00 बजे वह अपने घर से दुकान पर जाने के लिए निकले इसी बीच नागपलर दरवाजे के पास एक मेडिकल स्टोर के पास जब पहुंचे तो एक स्विफ्ट कार मैं सिराज वहां पर आ गया। उसने महेंद्र भाई को गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि गांव में जो तुमने हनुमान मंदिर पर लोड स्पीकर लगाया हुआ है उसको फौरन उतार दे वरना तेरा भी वही हाल होगा जो किशन भरवाड का हुआ था। महेंद्र भाई के अनुसार सिराज डॉन ने धमकी देते हुए कहा कि अभी मैं तुझे खींचकर कार में डाल दूं तेरा पहरण कर लूं तो तू मेरा क्या कर लेगा, तथा सिराज ने यह भी कहा की हम लोग तुझ पर नजर रख रहे हैं।

मार डालने की धमकियां

अपनी हद में रहे वरना मैं तेरा कत्ल कर दूंगा। वह सड़क पर चिल्ला चिल्ला कर गालियां देते हुए मुझे मार डालने की धमकियां दे रहा था। इसके बाद पीड़ित महेंद्र भाई/मुन्ना भाई माली ने रसिक भाई को फोन किया। बता दें कि रसिक भाई विश्व हिंदू परिषद के भावनगर खंड के अध्यक्ष हैं। इसके बाद पीड़ित महेंद्र भाई ने बोटाद पुलिस थाने में जाकर सिराज डॉन के खिलाफ शिकायत दे दी। पुलिस को दी गई शिकायत में महेंद्र भाई ने बताया है कि जिस स्विफ्ट कार में आरोपी सिराज डॉन आया था उस पर कोई भी नंबर नहीं लगा हुआ था।

नीचे लिंक टच करें छोटी सी विडियो अवश्य देखें

https://youtube.com/shorts/BH_gwM1dUVA?feature=share

कत्ल करने की धमकी देने वाले सिराज डॉन ने जिस कृष्ण भरवाड की बात की है उसकी हत्या 25 जनवरी 2022 को की गई थी। तब दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसे मारा था। किशन भारवाड़ को कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने के कारण मारा गया था। उस मामले में मौलाना अयूब को अमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाहर हाल इस घटना के आरोपी को पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया है, और अब आगे कानून के अनुसार बनती कार्रवाई की जा रही है।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *