अवैध मस्जिद निर्माण का विरोध करना पड़ा भारी, हुआ बवाल

सनातन🚩समाचार🌎: आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित बंदी आत्मकुर में उस समय माहौल जबरदस्त तनावपूर्ण हो गया जब कथित तौर पर अवैध रूप से बनाई जा रही मस्जिद के निर्माण का विरोध किया गया। मिली जानकारी के अनुसार गत शनिवार 8 जनवरी 2022 को यह घटना घटी है। इस हुए हिंसक मामले में कई भाजपा नेता भी घायल हुए बताए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेशनल सेक्रेट्री सत्य कुमार के अनुसार एक अवैध मस्जिद के निर्माण का विरोध करने पर ही यह सारा बवाल हुआ है। इस बारे में आंध्र प्रदेश बीजेपी के जनरल फैक्ट्री विष्णु वर्धन रेड्डी ने इस घटना के बारे में एक बयान जारी किया है।

भाजपा नेता के अनुसार आत्मकूर शहर में चल रहे अवैध निर्माणों को लेकर भाजपा नेताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की सरकार से जवाब तलब किया था। इसी कड़ी में जब लोग प्रशासन के सामने अपनी आपत्तियों के बारे में बात कर रहे थे तभी एक बड़ी हिंसक भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। भीड़ ने उनकी गाड़ियों को तोड़ डाला जो की शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा नेता के अनुसार यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में ही हुआ है। जिसकी भाजपा घोर निंदा करती है। और साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी करती है।

उनके अनुसार यह सीधा-सीधा हत्या का प्रयास था। मिल रही जानकारी के अनुसार अवैध मस्जिद के निर्माण का विरोध किए जाने के बाद मुस्लिमों की एक बड़ी भीड़ ने पुलिस थाने का भी घेराव किया और साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी आक्रमण कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने पहले तो लाठी चार्ज करके माहौल को संभालने का प्रयास किया परंतु जब सफलता नहीं मिली तो आखिर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। इसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। बता दें कि इस हमले में श्रीकांत रेड्डी की कार भी बुरी तरह तोड़ दी गई है।

इकट्ठा हुई भीड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित पुलिस पर भी भारी पथराव किया। बीजेपी ने इस घटना की सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस बारे में आंध्र प्रदेश के डीजीपी का कहना है कि कुरनूल में कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं, दंगा करना चाहते हैं जिन्हें सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी, साथ ही उन्होंने एसपी को भी इस बारे में सख्त निर्देश दिए हैं।

बीजेपी नेताओं का इस बारे में कहना है कि इस हुए बवाल में पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीकांत रेड्डी की हत्या का प्रयास किया गया है, क्योंकि हम लोगों के द्वारा पद्मावती स्कूल के पीछे अवैध रूप से बंन रही मस्जिद के निर्माण का विरोध किया था। भाजपा की मांग है कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास का मामला बजी दर्ज कर। कथित तौर पर इस हिंसा में एक युवक की मौत की भी बात कही जा रही है, परंतु अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। बहरहाल इलाके में अफवाहों का माहौल गर्म है तथा स्थिति तनावपूर्ण है। उधर पुलिस के अनुसार अब स्थिति सामान्य है, हालात को पूरी तरह काबू में कर लिया गया है।

उनके पास,उनके मीडिया के पास बहुत फंडिंग है पर हिन्दू मीडिया के पास कोई फंडिंग नहीं हमे अपना मिशन जारी रखने में सहयोग करें 👇लिंक टच करें👇

https://pmny.in/vI8K7Hw6xuc6

All this happened in front of the police when I protested against the construction of illegal mosque

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *