“Again attack on Hindu faith, statue of Bajrang Bali ji broken because.”
हिंदुओं के हिंदुस्तान में ??? अब तो ऐसी घटनाएं निरंतर होने लगी हैं क्योंकि ……
सनातन🚩समाचार🌎 हिंदुओं के कथित हिंदुस्तान में हर रोज लगातार मंदिर तोड़े जाने और मंदिरों की मूर्तियों को खंडित किए जाने की कड़ी में एक और घटना जुड़ गई है उत्तर प्रदेश के बरेली की। यहां पर स्थित एक मंदिर के श्रद्धालुओं में उस समय हड़कंप मच गया जब उन्होंने देखा कि उनकी आस्था के प्रतीक श्री हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया है।
मिली अधिक जानकारी के अनुसार यह घटना बरेली के थाना क्षेत्र सुभाष नगर की है। यहां के सिथौरा मोहल्ला में श्रद्धालुओं के द्वारा भैरवनाथ जी का मंदिर स्थापित किया गया है। बहुत पुराने समय से ही आसपास के लोग इस मंदिर में आकर माथा टेकते हैं। भैरवनाथ जी के इस मंदिर में बजरंगबली जी, भगवान भोले नाथ जी के साथ ही अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। इनमे से हनुमान जी की प्रतिमा का हाथ खंडित कर दिया गया है।
इस घटना का पता उसे समय चला जब सुबह के समय आसपास रहने वाले श्रद्धालु इस मंदिर में प्रातः पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। वहां पहुंचे लोगों ने देखा कि मंदिर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और जब उन्होंने श्री हनुमान जी की प्रतिमा को देखा तो उनके पैरों तले से जमीन निकल गई क्योंकि उनके आराध्य बजरंगबली जी की प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया गया था।
इस घटना की जानकारी तुरंत ही आसपास के सारे क्षेत्र में फैल गई और श्रद्धालु मंदिर में जुटना शुरू हो गए तथा प्रशासन से दोषी के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे मंदिर के पदाधिकारी और विश्व हिंदू परिषद के अधिकारियों ने धर्म के इस अपमान के बारे में रोष जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। धर्म के अपमान की इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
#बरेली थाना सुभाषनगर के सिठोरा में भैरव देव मंदिर पर खुरापातियो ने हनुमान जी की प्रतिमा को किया क्षति ग्रस्त @igrangebareilly मामले में जांच कर त्वरित कार्यवाही करे।माहौल को जानबूझकर खराब करने का प्रयास @bareillypolice @dgpup @Uppolice @CMOfficeUP @dmbareilly @BajrangDalOrg pic.twitter.com/8X94AVWQXi
— राष्ट्र प्रथम 🕉️🇮🇳🚩 (@National_1First) March 13, 2024
अक्रोशित लोगों को पुलिस ने विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही हनुमान जी की मूर्ति को खंडित करने वाले अपराधी को पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद मंदिर पदाधिकारीयों और श्रद्धालुओं के द्वारा खंडित की गई मूर्ति को वहां से हटाकर उसके स्थान पर नई प्रतिमा को विधिवत स्थापित कर दिया गया है। बता दें कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस गंभीरता से इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने आशंका जताई है की मंदिर के गेट को फांदकर अंदर घुसकर हनुमान जी की मूर्ति को खंडित किया गया है।