👆बटन टच करके खबर शेयर करें👆

A mob with religious slogans attacked the Nishkalanki temple, broke the idols of many gods and goddesses – VHP.”

ये जगह मजार की है – मुस्लिम समाज का दावा।

सनातन🚩समाचार🌎 जो कभी पाकिस्तान में हुआ करता था जो कभी बांग्लादेश में हुआ करता था वह सब अब पिछले काफी वर्षों से हिंदुओं के हिंदुस्तान में भी होने लगा है।

ताजा घटना में गुजरात प्रदेश के अहमदाबाद के पिराना में स्थित प्रेरणा पीठ निष्कलंक मंदिर पर एक भारी भीड़ द्वारा हमला करके देवी देवताओं की पवित्र मूर्तियां तोड़ दी गई है। विश्व हिंदू परिषद के अनुसार यह हमला योजना बद्ध तरीके से किया गया है जिसमे हिंदू देवी देवताओं की पवित्र मूर्तियां तोड़ी गई हैं।

दरअसल इस स्थान को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद की स्थिति बनी हुई है। मुस्लिम लोग इस बारे में रहते हैं कि यह जगह दरगाह की है। यह बात अलग है कि इस्लाम में दरगाह नाम की किसी भी स्थान की कोई मान्यता नहीं है। वहीं दूसरी और हिंदू पक्ष इस बारे में कहता आया है कि यहां पर प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर पर हमला करने के लिए भारी भीड़ तब इकट्ठा हो गई जब यह अफवाह फैली की मंदिर के आसपास की भूमि से कुछ कबरों को हटा दिया गया है।

इस अफवाह के बाद बहुत सारे मुसलमान वहां पर इकट्ठा हो गए  तथा लगातार वहां मुस्लिम समाज के लोगों की गिनती बढ़ती रही। इसके बाद इकट्ठा हुए लोगों ने मजहबी नारे लगाते हुए मंदिर पर धावा बोल दिया और मंदिर में घुस के जमकर तोड़फोड़ की गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही अमदाबाद ग्रामीण जिला थाना पुलिस, lcb, sog सहित भारी संख्या में पुलिस बल पिराना पहुंच गए, जहां पर पुलिस ने तुरंत हालत को काबू कर लिया और अब इस मामले की पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। पता चला है कि इस जगह के विवाद के बारे में अदालत में केस भी चल रहा है। वर्ष 2022 में इमाम शाह दरगाह की ट्रस्ट की ओर से हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया गया था जिसमें कहा गया था कि यह मूल स्थान हिंदुओं का है।

इमाम शाह बाबा रोजा ट्रस्ट ने अल्फाना में यह भी कहा था की पिराना स्थित इस जगह पर 600 साल पुरानी मस्जिद, दरगाह और मंदिर हैं। यह कहना सही नहीं होगा कि यह स्थान मूल रूप से एक मुस्लिम संस्था है, और एक हिंदू धार्मिक स्थल है। ट्रस्ट का यह दवा 1939 में निचली अदालत द्वारा अनुमोदित एक योजना के आधार पर किया गया है जिसमें कहा गया था कि पिराना मंदिर हिंदू सत पंथियों की एक संस्था है।

https://www.instagram.com/tv/C6tT8ikoHlO/?igsh=OWczaG00cDNldnU0

👆लिंक टच करें वीडियो देखें👆

मंदिर पर हुए इस हमले के बारे में हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि मंदिर में स्थापित पवित्र देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ी गई हैं।

इस हमले का एक वीडियो विश्व हिंदू परिषद की गुजरात इकाई ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है साथ ही कहा है कि यह हमला पूर्व नियोजित था

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *