“Vadodara: ‘Kill all the Hindus in front’. Today 2-4 Hindus will be killed, FIR registered.”
लगातार सामने आ रहे हैं उन्मादियों द्वारा किए गए हमले।
सनातन🚩समाचार🌎 22 जनवरी 2023 का वह ऐतिहासिक दिन जिसे कोई भी सनातन कभी भी भूल ही नहीं सकता। यह वह दिन था जब हिंदू सदियों बाद अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशियां मना रहे थे। किंतु इस बीच वह लोग भी सक्रिय थे जो भगवान श्री राम जी के तब भी विरोधी थे और आज भी विरोधी हैं।
कई स्थानों पर यह विरोध देखने को मिला और अब नई जानकारी मिल रही है गुजरात के वडोदरा के गांव भोज से। यहां पर क्रोध में भरी हुई भीड़ ने उसे समय हिंदुओं द्वारा निकल जाने वाली शोभायात्रा पर हमला बोल दिया जब शोभा यात्रा इलाका के नगीना मस्जिद के पास पहुंच गई।
प्राप्त हुए विवरण के अनुसार बड़ोदरा के भोज गांव में 22 जनवरी 2022 को दोपहर 2:00 बजे श्री राम जी के मंदिर से शोभायात्रा आरंभ हुई थी। इस यात्रा में लगभग 700 हिंदू पुरुष और महिलाएं शामिल थे। यह सभी लोग भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में झूमते गाते हुए चल रहे थे। लगभग डेढ़ घंटे के बाद जब शोभायात्रा नगीना मस्जिद के पास पहुंची तब शोभा यात्रा के आयोजकों ने साथ चल रहे डीजे को बंद कर दिया। आयोजकों के अनुसार डीजे बंद करने के बाद नगीना मस्जिद वाली गली से कुछ मुस्लिम समाज के लोग सामने आ गए और धमकियां देने लगे की
दोबारा ऐसे करने की कोशिश मत करना। आज हम 2 – 4 हिंदुओं को काटेंगे। जितने भी हिंदू सामने पड़े मार दो। आरोप है कि इसके बाद मजहबी नारे लगाते हुए लोग यात्रा पर हमला करने लगे और चिल्लाने लगे कि किसी को जिंदा नहीं छोड़ना है।
क्रोध से भरे हुए लोगों के हमले के बाद शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु वहां से हट गए, किंतु तभी उन पर भारी पथराव होने लगा। इस बारे में पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार मुस्लिम भीड़ ने उन्हें मार देने की नियत से हमले जारी रखे। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी उन्मादियों को रोकने की कोशिश की, किंतु दंगाई लगातार पत्थर बरसाते रहे। इसके बाद पुलिस ने शोभा यात्रा में चल रहे लोगों को बचाने के लिए हमला करने वाली भीड़ पर लाठी चार्ज करके उन्हें तितर बितर कर दिया।
पता चला है कि इस हमले में आठ लोग घायल हुए हैं जिनमें 6 महिलाएं भी हैं। हमले में कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है। हमले की इस घटना के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, जिसमें आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 143, 147, 144, 120B, 149, 153A, 152, 332, 295A, 323, 307 और 324 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
पता चला है कि पुलिस ने 13 हमलावरों को गिरफ्तार भी कर लिया है तथा आगे की कानून के अनुसार बनती कार्रवाई की जा रही है।