👆बटन टच करके खबर शेयर करें👆
“Come read the Bible, they did not succeed in making Christians, on the contrary, 4 girls and 2 young men are facing jail.”
कॉलेज जाति आती हिंदू छात्राओं को अपने घर आने के लिए कहते थे।
सनातन🚩समाचार🌎अब ये किसी से भी छिपा नहीं है की सारे देश में किसी ना किसी तरह से हिंदुओं को ईसाई बनाने के संगठित प्रयास चलते ही रहते हैं जिनके चलते कुछ राज्य तो ईसाई बहुल हो ही चुके हैं।
हालांकि देश के संविधान के अनुसार सभी को अपनी अपनी मान्यताओं के अनुसार जीने का अधिकार है किंतु किसी को दबाव देकर या लालच देकर धर्मांतरित करना कानूनन अपराध है।
अब फिर से ये अपराध किया गया है उत्तर प्रदेश के नोएडा में, जिस कारण 4 युवतियों और 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल में भेज दिया है। दरअसल जितेंद्र बहादुर नाम के एक व्यक्ति ने एक्सप्रेवे थाने में शिकायत दी थी। जिसमे उसने आरोप लगाया था की उसकी बेटी को धर्मांतरण करके ईसाई बनने का लालच दिया जा रहा है। पुलिस को दी शिकायत में जितेंद्र ने कहा है की उनकी बेटी बी-टेक की पढ़ाई कर रही है और जब भी वह बस से उतरकर घर की ओर आती है तो रास्ते में गुलशन मॉल पड़ता है, जहाँ इशु, रूखु सहित चार युवतियाँ और एक युवक उससे रोज मिलते हैं।
ये लोग मेरी बेटी को बाइबल पढ़ाने के लिए बुलाते हैं और उससे कहते हैं कि हमारे घर आ जाओ।शिकायत में जितेंद्र ने ये भी कहा है कि जिस तरह ये लोगों को बाइबल पढ़ाने के बहाने घर पर बुलाते हैं जिससे उन्हें आशंका है कि वो धर्म परिवर्तन कराने का रैकेट चलाते हैं। यहाँ बीटेक की छात्रा को ईसाई मत में आने के लिए उकसाने के मामले में एक्सप्रेसवे पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पंजाब के हालात का चित्र
पकड़े गए इन छह आरोपियों में से 4 युवतियाँ भी हैं। पुलिस ने इन सबको जेल में भेज दिया है। जेल जाने वालों की पहचान वाई वाई बोन, अभिरैना, ऋषभ नायर, रवि तेजा, ईशु और रूथु के रूप में हुई है। पता चला है की इस मामले में आगे की जांच पड़ताल करने के लिए टीम गठित की गई है। इसके साथ ही पुलिस पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल की जाँच रही है। पुलिस पता लगा रही है कि ये लोग राज्य में कब से सक्रिय हैं और इनके साथ और कौन कौन से लोग हैं।
इस बारे में ACP शैव्या गोयल ने कहा है कि जितेंद्र बहादुर नाम के व्यक्ति ने एक्सप्रेवे थाने में शिकायत दी थी। पुलिस को और भी शिकायतें मिली थीं कि गुलशन मॉल और विश टाउन सोसाइटी के आसपास कुछ महिलाएँ और लड़कियाँ हिंदुओं के धर्मांतरण के लिए बेहद सक्रिय हैं, जो आते-जाते लोगों को रास्ते में रोक के उनपर ईसाई धर्म की पुस्तकें लेने का दबाव बनाती हैं। इनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल थे जिन्हें देखने और शिकायत पाने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई की है। पता चला है कि पकड़े गए आरोपियों में से 4 महिलाएँ आँध्र प्रदेश, केरल, कोलकाता और तमिलनाडु की रहने वाली हैं।
अब पंजाब की बसों में गोलियां टाफियां नहीं बल्कि ये मिलता है जोरदार तरीके से। pic.twitter.com/Ib1kkWym1V
— सनातन🚩समाचार🌎 (@Ashwani83281423) May 7, 2024