When the wedding procession reached near the mosque with DJ playing, it created havoc with religious slogans, women kept screaming at them.”

शोभा यात्रा हो या बरात, भाई जान गुस्सा हो जाते हैं पता नहीं क्यों ?

सनातन🚩समाचार🌎 न जाने ऐसा क्यों होने लगा है कि जब भी कोई शोभायात्रा या बरात मस्जिद के पास पहुंचती है तो उस पर हमला हो जाता है। अब ऐसी घटनाएं अक्सर होने लगी हैं हिंदुस्तान में। अब फिर से एक बारात पर उस समय हमला कर दिया गया जब वर पक्ष वाले बारातियों के साथ खुशियां मनाते हुए डीजे के धुन पर नाचते हुए एक मस्जिद के आगे से निकलने लगे, जिस पर मस्जिद से जुड़े हुए लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने बारात पर हमला कर दिया।

यह हमला हुआ है राजस्थान के अलवर में। यहां पर भी एक बारात को मस्जिद के सामने रोक दिया है जिससे सारे इलाके में तनाव फैल गया है। दरअसल अलवर के थाना क्षेत्र नौगांव में पढ़ने वाले मेंडूवास गांव में रविवार की संध्या को रामदास अपने पोते की बारात लेकर पहुंचे थे। स्वाभाविक है बारात में डीजे तो बजना ही था। बारात चलते हुए जब एक मस्जिद के सामने से निकलने लगी तभी मुस्लिम समाज के कई लोग मस्जिद से बाहर निकल आए और बारातियों को डीजे बंद करने के लिए कहा।

इसके बाद मजहबी नारे लगाते हुए मस्जिद के लोगों ने बारात पर हमला बोल दिया। इस घटना के बारे में दूल्हे के दादा रामदास ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने कहा है कि जब हमारी बारात मस्जिद के सामने से निकलने लगी तभी बारात के सामने बहुत सारे मुस्लिम समाज के लोग आकर खड़े हो गए और हमें डीजे बंद करने के लिए कहा। दूल्हे के दादा के अनुसार जब हमने उनसे डीजे बंद करवाए जाने का कारण पूछा तब मस्जिद से जुड़े हुए लोगों को बहुत गुस्सा आ गया जिस पर उन्होंने हमारी बारात पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

शिकायत में कहा गया है कि हमला करने वालों में महिलाएं भी थी। शिकायत के अनुसार हमलावरों ने मजहबी नारे लगाते हुए बारातियों को बुरी तरह से पीटा जिससे बारात में भगदड़ मच गई हमलावरों ने बारात में शामिल महिलाओं के साथ अश्लील छेड़खानी भी की है। इस हमले में पवन, संदीप, कृष्ण चंद्र,  राकेश सागर और एक छोटी बच्ची सहित लगभग 10 लोग घायल हुए हैं। बारात पर हो रहे हमले की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

पता चला है कि पुलिस को पहुंचा हुआ देखकर हमला करने वाले पहाड़ों में भाग गए। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बयान दर्ज करके अब सारे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। बारात पर हमले के बाद सारे इलाके में तनाव फैल गया जिसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और इसके साथ ही फरार होने वाले हमलावरों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *