“Angered by the Shri Ram procession in front of the mosque, the brothers did this thing.”
न्याय मांगने को हिंदू इकट्ठा हुए तो पुलिस ने कर दिया लाठीचार्ज
सनातन🚩समाचार🌎 जिस जगह पर कभी कोई मस्जिद नहीं हुआ करती थी वहां आज शानो शौकत से मस्जिद खड़ी हुई है और उसी जगह पर कभी हंसी खुशी अपना त्यौहार मनाने वाले आज अपने भगवान श्री राम जी की शोभा यात्रा निकालने पर मार खा रहे हैं क्योंकि वहां पर अब मस्जिद बनी हुई है।
हिंदुओं की शोभा यात्राओं पर होने वाले हमलों की अंत हीन कड़ी में एक और घटना जुड़ गई है राजस्थान के कोटा की। यहां पर श्री राम जी की बारात निकाल रहे हिंदुओं पर उस समय हमला कर दिया गया जब हिंदू एक मस्जिद के सामने से निकलने लगे।
विवरण ……
राजस्थान के कोटा में 29 मार्च 2024 को उस समय हिंदुओं में हाहाकार मच गया जब वहां रहने वाले लोग अपने मेले में चल रही श्री रामलीला से संबंधित श्री राम जी की बारात निकाल रहे थे। ज्यों ही वह लोग एक मस्जिद के आगे से निकलने लगे तभी उन पर मजहबी नारे लगाते हुए और भगवान श्री राम जी को गंदी-गंदी गालियां देते हुए भारी हमला कर दिया गया। हमलावर इतना ज्यादा गुस्से में थे कि उन्होंने श्री राम भगवान जी की बारात में चल रही महिलाओं को भी पीट डाला।
इसके साथ ही तकबीर और अल्लाह हू अकबर जैसे नारे लगाते हुए उन्मादी भीड़ ने शोभा यात्रा में साथ चल रहे डीजे को भी पूरी तरह से तोड़ दिया। इस हमले से शोभायात्रा में चल रहे हिंदुओं में भगदड़ मच गई तथा मजहबी नारों वाले उन्मादियों के हमले से बहुत सारे पुरुष और महिलाएं घायल हो गए। राजस्थान के कोटा के कैथून कस्बे में निकली जा रही श्री राम जी की बारात में शामिल हुए घायलों का कहना है कि जब हम मस्जिद के पास पहुंचे तभी मुसलमानो की एक बड़ी भीड़ ने हमारी शोभायात्रा पर हमला कर दिया और महिलाओं और छोटे बच्चों को भी बुरी तरह से पीटा गया।
पीड़ित हिंदुओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम भीड़ ने शोभायात्रा में बज रहे डीजे को बंद करवा दिया और फिर उसके सारे तार इत्यादि तोड़ दिए और लैपटॉप भी जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। बता दें की कैथून कस्बे में होली के अवसर पर हर वर्ष 7 दोनों का मेला लगता है और इस मेले में श्री रामलीला का भी आयोजन हिंदुओं के द्वारा किया जाता है। इसी संदर्भ में संकट मोचन हनुमान मंदिर से श्री राम जी की बारात रवाना हुई जब श्री राम जी की बारात मस्जिद के सामने से होकर निकलने लगी तभी गुस्से में आकर मुसलमानो ने हमला कर दिया।
अपनी धार्मिक यात्रा पर हुए हमले से आक्रोशित होकर हिंदू थाने के बाहर न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंच गए और इस्लामी भीड़ के द्वारा राम जी की बारात पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। एक प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार थाने के बाहर उपस्थित पीड़ित हिंदुओं को उस समय भारी झटका लगा जब पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए उन पर जबरदस्त लाठी चार्ज कर दिया। इस घटना के बाद सारे इलाके में तनाव फैल गया जिसके कारण वहां भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। बताने की आवश्यकता नहीं है कि अगर यही हमला हिंदुओं के द्वारा किया गया होता तो अब तक सारा इलाका आग में जल रहा होता। बहरहाल अब इस मामले में मुस्लिम समाज के द्वारा नमाज के समय डीजे बजाने के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री योगेश रेनवाल ने इस हुए हमले के बारे में कहा है की श्री राम बारात में शामिल हुए श्रद्धालुओं पर हमले के बाद जब पीड़ित हिंदू हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे तब उन पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की तो कैथून कस्बे को बंद कर के भारी प्रदर्शन किया जाएगा। उधर इस बवाल के बारे में ग्रामीण एसपी करण शर्मा का कहना है की श्री राम बारात निकल रही थी। मस्जिद के सामने से राम बारात निकल रही थी। इस दौरान मस्जिद में नमाज चल रही थी डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इस बीच किसी ने डीजे के वायर निकाल दिए जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई फिलहाल स्थिति काबू में है।