“The dead will be alive again” Vishva Hindu Parishad Police action again on the spot.”

अमेरिका और कोरिया से आए लोग भी जुटे थे हिंदुओं को भ्रमित करने में -VHP 

सनातन🚩समाचार🌎 जग जाहिर है कि अजीबोगरीब लिखावट  वाले पर्चे तो सारे देश में बांटे ही जाते हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी वायरस होते रहते हैं जिन में जोर से फायर चिल्लाते हुए वहां खड़े लोगों को मानो करंट लगाया जाता हो और इसके बाद वह सभी लोग एक ही तरीके से गिरकर बहुत तेजी से अपने हाथ हिलाने लगते हैं।

कुछ ऐसा ही हो रहा था उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किंतु मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर वहां का आयोजन विफल हो गया। मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि यहां पर झूठा भ्रम फैलाया जा रहा है और भोले भाले हिंदुओं को बहका कर ईसाई बनाया जा रहा है। मिले और विवरण के अनुसार यह घटना गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में घटी है।

यहां पर वीएचपी नाम के संगठन ने पुलिस में शिकायत दी है। अपनी शिकायत में हिंदू संगठन ने कहा है कि गरीब और मजदूर परिवारों के घरों में ईसाई  मत वाले पर्चे बांटे गए। इन पर्चों में सभी से कहा गया था कि होने वाली सभा में सभी पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद के अनुसार हमें भी इस आयोजन की जानकारी मिल गई, इसके बाद हम मौके पर पहुंच गए तो हमने देखा कि घटना स्थल पर विदेशी नागरिक भी थे और बहुत सारे नाबालिक बच्चे भी वहां पर थे।

इस घटना के बारे में विहिप का कहना है कि इस आयोजन में हिंदुओं को ईसाई बनाने के लिए पैसों का लालच दिया जा रहा था, तथा उन्हें मजहबी किताबें दी जा रही थी। बता दें की घटनास्थल पर हो रहे हंगामे की सूचना पाकर पुलिस भी मौका पर पहुंच गई थी इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर अपने साथ थाने चलने को कहा। पता चला है कि इस आयोजन के लिए बनाए गए मंच पर अमेरिका और कोरिया से आए हुए लोग भी बैठे हुए थे। पुलिस ने इनमें से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चालू कर दी।

विश्व हिंदू परिषद के अनुसार वहां पर बांटे गए पर्चों में लिखा था कि “यीशु की कुर्बानी को याद करें” और बाइबल के हवाले से लिखा गया था कि “मेरी याद में ऐसा ही किया करना” इस पर्चे में लिखा गया था कि सभी लोग पार्क क्राउन बैंक्विट हॉल कौशांबी में साएं 7:45 बजे पहुंचे, और साथ ही यीशु की मौत के स्मारक की बातें भी छपी हुई है।

मौके से बरामद हुए एक अन्य पर्चे में के टाइटल में लिखा हुआ है की “मरे हुए फिर से जिंदा होंगे” सपना नहीं सच है। पर्चे में jw.org नाम की वेबसाइट और उसका बारकोड भी छपा हुआ है, तथा बताया गया है कि इस बारे में सभी कॉपीराइट अमेरिका के विनिया वॉच टावर बाइबल एंड ट्रस्ट के पास सुरक्षित हैं। इन पर्चों में यह भी लिखा पाया गया कि शैतान का शासन खत्म होने के बाद दुनिया कैसी होगी। क्या मरे हुए लोगों को दोबारा जीवन मिलेगा ? विश्व हिंदू परिषद के द्वारा शिकायत मिलने पर और कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद अब पुलिस इस सारे मामले के कानूनी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है की कानून के अनुसार कोई भी विदेशी व्यक्ति भारत देश के किसी भी मंच पर बैठकर किसी भी धर्म का प्रचार नहीं कर सकता है।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *