Sexual exploitation of women, rain of money, black magic, sex racket, devil Yusuf Baba caught.”

ये पीर बाबा जब ऐसे कुकर्म और दुष्कर्म करते हैं तब मीडिया इन्हें कहता है तांत्रिक यानी “हिंदू” क्योंकि तंत्र विद्या सनातन की एक महान विद्या है।

सनातन🚩समाचार🌎 ये कोई नया मामला नहीं है जब किसी ठग के द्वारा तांत्रिक के नाम पर भोली भाली हिंदू महिलाओं को बर्बाद किया हो। आए दिन ऐसे नौसरबाजों की पोल खुलती ही रहती है। आजकल तो अखबार भरे रहते हैं इनके विज्ञापनों से जिनमे लिखा रहता है मियां तांत्रिक, पाशा तांत्रिक रूहानी इत्यादि। ये सब अपने को तांत्रिक बता कर लोगों को लुटते हैं जबकि तंत्र सनातन की एक सरेष्ठ विद्या है।

अब फिर से एक शैतान का पर्दाफाश हुआ है जो भोली भाली हिंदू महिलाओं को अपने जल में फंसा कर उनका यौन शोषण तो करता ही था साथ ही उनसे उनसे बहुत घृणित कार्य करवाता भी था। महाराष्ट्र के ठाणे में वजीर शेख उर्फ यूसुफ बाबा नाम का शैतान गरीब महिलाओं-लड़कियों को जल्दी अमीर बनने के सपने दिख कर उन्हें अपने जाल में फंसाकर काले जादू का झांसा दे कर उनके कपड़े उतरवाता था, उसके बार शैतान को खुश करने के नाम पर उनका यौन शोषण करता था। इस बीच छुपे कैमरों से वो अश्लील वीडियो बना लेता था, जिन्हें दिखा दिखा कर वह पीड़ित महिलाओं-लड़कियों से ‘धंधा’ करवाता था।

महाराष्ट्र के ठाणे के इस शैतान का पर्दाफाश तब हुआ जब राबोडी से 15 साल की लड़की के लापता होने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू की तो पुलिस को पता चला की काले जादू की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। एक जाँच अधिकारी के अनुसार यूसुफ बाबा और उसके सहयोगियों ने काले जादू के धोखे से अमीर बनाने का झांसा दिखाकर गरीब महिलाओं और लड़कियों को अपने पास बुलाता था।

फिर शैतान को खुश करने के नाम पर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसका वीडियो बना लिया। फिर उन्होंने ब्लैकमेलिंग कर उन महिलाओं को सेक्स रैकेट में ढकेल दिया। पुलिस को इन शैतानों के मोबाइल फोन से बहुत सारे सबूत मिले हैं। बता दें की इस मामले में पहले असलम खान और सलीम शेख को तो पुलिस ने 25 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया गया था और अब इस गिरोह में शामिल 2 महिलाओं सहित 4 अन्य लोगों को भी दबोचा गया था।

आखिर में पुलिस वजीर शेख उर्फ यूसुफ बाबा को पकड़ा, जो इस गिरोह का मुख्य सरगना है। ठाणे क्राइम ब्रांच-1 के इंस्पेक्टर कृष्णा कोकनी के अनुसार – हमारा मानना है कि इस गिरोह ने, जिसमें दो महिलाएँ भी शामिल हैं, कम से कम 17 लोगों को जाल में फंसाया। सात गिरफ्तारियाँ ठाणे, पालघर के वसई और मुंबई से की गईं।” उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता के तहत अपहरण, बलात्कार, धोखाधड़ी और अन्य अपराधों में राबोडी थाने में मामला दर्ज किया गया है और इस रैकेट की जांच जारी है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और महाराष्ट्र मानव बलि एवं अन्य अमानवीय व अघोरी प्रथाओं और काला जादू रोकथाम एवं उन्मूलन अधिनियम 2013 के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

जबकि इस पूरे गिरोह का मुखिया वजीर शेख उर्फ यूसुफ बाबा है, और उसके गुर्गों के नाम असलम खान और सलीम शेख हैं, फिर भी सारा मीडिया इन्हें तांत्रिक बताने में जी जान से लगा हुआ है, जबकि  तंत्र विद्या/साधना सनातन धर्म की एक सरेष्ठ साधना है।

बताने की आवश्यकता नहीं ही की हिंदूद्रोही मीडिया के द्वारा बहाने बहाने से हमेशा संतान धर्म और हिंदू संतों को बदनाम करने के प्रयास किए जाते रहते हैं।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *