“Most wanted Abdul Malik absconding, Arbaaz was caught, did this work to burn people alive.”
कर्फ्यू हटा दिया गया, 68 गिरफ्तार, सरकारी जमीनों पे सालों से तमाशा ….
सनातन🚩समाचार🌎 उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमणों को हटाने के बाद उन्मादियों ने जो हमले किए थे उनसे देश को भारी आर्थिक क्षति तो पहुंची ही थी साथ ही कई अनमोल जानें भी चली गई थीं। बताने की आवश्यकता नहीं है कि मजहबी नारों वाले उन्मादियों ने हल्द्वानी में पेट्रोल बमों का भी बहुत ज्यादा प्रयोग किया था।
हालांकि अब हल्द्वानी में से कर्फ्यू हटा दिया गया है किंतु दंगा करने, हत्याएं करने और आगजनि करने वालों की धर पकड़ का काम पुलिस के द्वारा बड़े जोर-जोर से किया जा रहा है। इस कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें हल्द्वानी में इंसानों को जिंदा जला देने के लिए पैट्रोल सप्लाई करने वाले दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उससे 9 लीटर पेट्रोल भी बरामद किया गया है।
हल्द्वानी पुलिस के अनुसार 19 फरवरी 2024 को 10 और दंगाइयों को पकड़ लिया गया है। जिससे अब पकड़े गए दंगाइयों की संख्या 68 हो गई है। पुलिस के अनुसार इन पकड़े गए दंगाइयों में अरबाज नाम का वह मोस्ट वांटेड अपराधी भी शामिल है जिसने पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल की सप्लाई की थी। पता चला है कि अरबाज ने ही फैजान और शहजाद को बम बनाने के लिए पेट्रोल दिया था। हल्द्वानी पुलिस द्वारा दबोचे गए दंगाइयों में वसीम सिद्दीकी, तस्लीम, उजैर और नाजिम भी शामिल हैं।
बता दें कि वसीम और तस्लीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने हल्द्वानी में उनके पोस्टर भी लगाए थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए दंगाई मोहम्मद शोएब से पुलिस ने वह दो कारतूस भी बरामद किए हैं जो उसने पुलिस वालों से मारपीट करके लूटे थे। बताने की आवश्यकता नहीं है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जब अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे थे तब वहां उन्मादी भीड़ ने मजहबी नारे लगाते हुए उन्हें घेर लिया था और उन पर बेतहाशा पत्थर बाजी करते हुए उन पर पेट्रोल बम भी फेक गए थे।
Haldwani | सरकारी भूमि पर अस्थाई गौशाला खोलने पर हुआ विवाद!
— News Today Network (@newstodaynetwo1) February 2, 2024
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय बोले गौशाला बनेगी तो यहीं पर बनेगी. दो दिन पहले हल्द्वानी के बनभुलपुरा इलाक़े में इसी जगह नजाकत के बग़ीचे से दो एकड़ भूमि से हटाया था अतिक्रमण, अब यहां बनेगी गौशाला! #Haldwani #Uttarakhand pic.twitter.com/wDEQu53lis
यह आरोप भी लगे हैं कि उन्मादी लोग पत्रकारों और पुलिस कर्मियों की पहचान कर कर के उन पर हमले कर रहे थे। पुलिस के अनुसार हल्द्वानी देंगे का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसका बेटा अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। यह भी पता चला है कि अब इनके ऊपर इनाम घोषित किए जाने की भी योजना बनाई जा रही है।
SSP NAINITAL Prahlad Meena IPS का बनभूलपुरा हिंसा के दंगाई पर लगातार कार्यवाही जारी, 10 उपद्रवी की और हुई गिरफ्तारी
— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) February 19, 2024
लूटे गए जिन्दा कारतूस सहित एक उपद्रवी के घर से पैट्रोल भी बरामद, अब तक 68 उपद्रवी गिरफ्तार#UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/HGn7hSNAJI