Shocking incident near Dargah, acid poured on cows, 5 minor Muslims caught.”

क्रूरता निर्दोष और बेजुबान पशुओं पर, इन्हें इसकी प्रेरणा कहां से मिली होगी ???

सनातन🚩समाचार🌎 गुजरात के बड़ोदरा में उस समय दहलाने वाली घटना घट गई जब लोगों ने देखा कि कुछ गाएं भयभीत होकर चिल्लाते हुए इधर-उधर भाग रही हैं। जब लोगों ने ध्यान दिया तो उन्हें पता चला की इधर उधर भाग रही गाएं झुलसी हुई थीं।

दरअसल गुजरात के बड़ोदरा के गोरवा इलाके में गायों के साथ यह क्रूरता वाला व्यवहार किया गया है। पता चला है कि यहां पर बनी हुई एक दरगाह के पास से जब कुछ गाएं निकल रही थीं तभी वहां पर मुस्लिम समाज के पांच लड़कों ने उन्हें घेर लिया। पहले तो उन पांचों ने गायों को घेर घेर कर उन्हें पीटा। इतने पर भी जब उनका मन नहीं भरा तब उन्होंने उन बेकसूर और बेजुबान गायों पर तेजाब डाल दिया।

तेजाब डालने से एक गए गंभीर रूप से झुलस गई है और दूसरी गाए  बच गई है। गायों के साथ किए गए इस क्रूर व्यवहार के बारे में सुनील लिंबाचिया नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस के पास इसकी शिकायत दे दी। अपनी शिकायत में सुनील ने कहा है की 2 फरवरी 2024 की रात को लगभग 8:30 बजे आईटीआई चौराहे के पास गौरव दरगाह के नजदीक इन गायों पर पांच लड़कों के द्वारा तेजाब फेंका गया है। मिली शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए लड़कों ने पुलिस को बताया की उन्होंने किसी गाड़ी में से ये तेजाब चुराया है। पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर जब गायों पर तेजाब डालने की घटना की पुष्टि कर ली तब पुलिस के द्वारा पांचो आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, हत्या कर देने, और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस इस बारे में जांच पड़ताल कर रही है की पकड़े गए पांचो नाबालिग लड़कों ने खुद अपनी मर्जी से यह अपराध किया है या उन्हें किसी ने ऐसा करने के लिए कहा था ?

पुलिस ने पकड़े गए पांचो नाबालिग आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के बाद बाल सुधार गृह में भेज दिया है। तथा अब आगे की बनती कार्रवाई की जा रही है।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *