FIR was lodged on 1700, on the day of Eid they were offering Namaz by surrounding the road.”

3 थानों में केस दर्ज हुए हैं। हैरान मत होइए ये योगी बाबा के उत्तर परदेश में ही ये भी हुआ है।

सनातन 🚩समाचार🌎 पता नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बुलडोजर बाबा और क्या-क्या करेंगे ? क्योंकि लगातार उत्तर प्रदेश से ऐसी खबरें आ रहे हैं जिन्हें सुनकर विश्वास ही नहीं हो रहा है किंतु वह सब हो तो रहा है।

अब इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कानपुर में ईद के दिन सड़कें जाम करके नमाज पढ़ने के अपराध में 1700 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दी गई है। बता दें की f.i.r. तीन अलग-अलग पुलिस थानों में हुई हैं जोकि बाबू पुरवा, जाजमऊ और बजरिया हैं। पता चला है कि बाबू पुरवा थाने में लगभग 50 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है और जाजमऊ थाने में लगभग 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, और इसके साथ ही बजरिया थाने में भी 1500 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि नमाज पढ़ने को लेकर ईद से पहले गठित की गई पीस कमेटी ने निर्णय लिया गया था कि ईद के दिन केवल ईद गाह और मस्जिदों में ही नमाज पढ़ी जाएगी। अगर नमाजी ज्यादा होंगे तो वहीं पर दोबारा नमाज अदा की जाएंगी। किंतु जैसी की संभावना थी ईद के दिन ईदगाह के सामने अचानक हजारों लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया, और पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद इन लोगों ने सड़क पर बैठ कर नमाज पढ़ना चालू कर दिया।

इस बारे में पुलिस का कहना है कि हालांकि धारा 144 भी लागू है फिर भी लोगों ने मनमानी करते हुए कानून का उल्लंघन किया है, इसलिए इन लोगों के खिलाफ और ईदगाह के सदस्यों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके जांच पड़ताल चालू कर दी है। यह भी पता चला है कि पुलिस अब और लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पता चला है कि बेनाझाबर ईदगाह में उस दिन पैर रखने की भी जगह नहीं थी, और कानून का उल्लंघन करते हुए वहां नमाज पढ़ी गई थी।

https://youtu.be/QAYzTXlGGeA
प्रतीकात्मक वीडियो

उधर इस बारे में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य डॉ सुलेमान ने इस बारे में विरोध जताते हुए कहा है कि पुलिस एक समुदाय को निशाना बना रही है। ऐसा लग रहा है कि यह देश एक धर्म का हो गया है। सुलेमान ने यह भी कहा है योगी सरकार ने संविधान की धज्जियां उड़ा दी हैं। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने नमाजियों के खिलाफ धारा 283, 346, 188, 186 और 353 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज की हैं।

विशेष :- जहां एक और श्री राम नवमी की शोभा यात्राओं पे भयानक हमले किए गए थे वहीं दूसरी ओर कहिं पर भी रमजान/ईद के मौके पर किसी ने हमला नहीं किया।

ये बटन टच करें खबर शेयर करें👇

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *