“When Firoz and Zeeshan asked for directions to the temple, they attacked him with “death”
CCTV फूटेज ना मिलती तो सच्चाई का कभी पता ही नहीं चलता।
सनातन🚩समाचार🌎 का यह शुरू से ही यह मानना है कि जब हिंदुओं ने जानबूझकर अपनी जनसंख्या घटा ली है तो अब यह सब कुछ तो होना ही है और इस तरह की हत्याएं मारपीट शोभायात्राओं पर हमले अब सारे देश में हर उसे जगह पर होने लगे हैं जहां-जहां पर हिंदुओं ने अपनी जनसंख्या घटा ली है अब फिर से जनसंख्या घटते ले घटा लेने का दोष परिणाम सामने आया है राजस्थान से।
यहां मंदिर में दर्शन करने जा रहे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। इस मौत के बारे में पहले तो यही माना जा रहा था कि बीमारी की वजह से बजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है। लेकिन अब CCTV फुटेज आमने आने के बाद पता चल गया है है कि बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई थी।
बता दें की मृतक के बेटे ने घटना के 4 दिन बाद हत्या का मामला दर्ज कराया है। राजस्थान के किशोरपुरा के भेरू चौक में 22 मई किसी घटना बताई जा रही है। मृतक के परिवार ने इस मामले में फैजान, जीशान और फिरोज नाम केवव्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी। तब से किशोरपुरा थाने की पुलिस इस मामले की जाँच में लगी हुई है। बाजुर्ग सत्यनारायण खटाणा के साथ ये घटना घटी थी देवनारायण मंदिर के पास।
पता चला है की सत्यनारायण खटाणा दर्शन के लिए मंदिर गए थे। इसके बाद 22 मई को उनकी अचानक से तबीयत ख़राब हो गई थी। जिस कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनकी मौत हो गई। तब उनकी मृत्यु का कारण ब्रेन हेमरेज बताया गया था। सत्यनारायण खटाणा की मृत्यु 23 मई को हुई थी। अब एक सप्ताह बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिससे पता चला की ब्रेन हेमरेज का कारण उनके सीने पर मुक्का मारा जाना है।
उनके बेटे युधिष्ठिर खटाणा भाजपा युवा मोर्चा देहात के जिलाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया है कि उनके पिता 22 मई को देवनारायण मंदिर दर्शन के लिए गए थे। मंदिर से पहले रास्ते में कुछ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। कंस्ट्रक्शन का काम करवा रहे लोगों ने रास्ते में गिट्टी, बालू और सीमेंट इत्यादि डाल रखा था। जिस कारण कारण सत्यनारायण खटाणा मंदिर में नहीं जा पा रहे थे।
उन्होंने वहाँ मौजूद लोगों से निवेदन किया कि वो उन्हें मंदिर जाने के लिए रास्ता दें। लेकिन, उन लोगों ने मृतक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ देर बाद वहाँ फैजान के 2 बेटे फिरोज, जीशान और बुंदू नाम का एक अन्य व्यक्ति भी वहां पहुंच गए। इन्होंने बुजुर्ग के सीने पर जोर से मुक्का मारा, जिससे वो दूर जा गिरे। मृतक के पुत्र युधिष्ठिर खटाणा का आरोप है की इन सबने उसके पिता जी को जान से मार डालने की भी धमकी दी। CCTV फूटेज से मिले साक्ष्यों के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।