“Fights cases of Hindus against Muslim organization, will separate head from body.”
पठान फिल्म के खिलाफ नारे लगाने के अपराध में दर्ज मुकद्दमे की पैरवी कर रहे हैं वकील साहब।
सनातन 🚩समाचार🌎 भारत का संविधान तो यही कहता है की जिसे अदालत दोषी मान ले वही दोषी होता है। और प्रत्येक आरोपी को यह अधिकार है कि वह अपने आप को निर्दोष साबित करने के प्रयास करे। उसके लिए कानून के अनुसार वकीलों की व्यवस्था की गई है। परंतु तब क्या किया जाए ? जब एक फिल्म (पठान) के विरोध में नारे लगाने वालों पर जब पुलिस मुकदमे दर्ज करके उन्हें अदालत में पेश कर दे।
फिर जब फिर जब विधि सम्मत प्रक्रिया के अंतर्गत जब कोई वकील उनके केस की पैरवी करने के लिए अदालत में जाए तब उसे घेरकर सर तन से जुदा करने की धमकी दी जाए।
घटना मध्यप्रदेश के इंदौर की है। यहां पर एक वकील साहब को उस समय दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने रोक लिया जब वे अपने ऑफिस जा रहे थे। इस बारे में वकील साहब का कहना है कि उन्हें सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है और कहा गया है की तू हिंदुओं पर हुए केसों की पैरवी करना बंद कर दे। बता दें कि इन वकील साहब का नाम है अनिल नायडू।
CCTV से मिला चित्र
अपने साथ हुई इस घटना के बारे में उन्होंने बताया है कि घटना के दिन वह रोज की तरह 10:00 बजे अपने ऑफिस जा रहे थे। रास्ते में संजय सेतु के पास दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया तथा उन्हें हिंदुओं के केस की पैरवी करने और मुस्लिम का विरोध करने पर उदयपुर वाला हाल करने की धमकी दी है। वकील साहब के अनुसार उन्होंने मुझे गंदी गंदी गालियां भी दी हैं।
उन्होंने बताया है कि दोनों युवक काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार थे और वेशभूषा और बातचीत से वो दोनों मुसलमान ही लग रहे थे। उन्होंने आगे बताया है कि मुझे धमकी देने वाले दोनों युवक 18 से 20 वर्ष के बीच की आयु के थे। मुझे धमकी देते हुए युवकों ने सोनू मंसूरी और फरार चल रही महिला वकील नूरजहां का नाम लेते हुए उनके केस में दखल ना देने के लिए कहा है। इस घटना के बारे में एडवोकेट अनिल नायडू ने पुलिस के पास जाकर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 341, 506 और 34 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज करवा दी है।
एडवोकेट अनिल नायडू से मिली शिकायत के बारे में पुलिस का कहना है कि इस बारे में गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच प्रक्रिया पूरी होने पर शीघ्र ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।