“Mohammad Imtiaz absconded after doing dirty work with a minor boy in Al Falah.”
इसमें मोहम्मद इम्तियाज का कोई दोष नहीं है। जिन्हें जैसे संस्कार मिलेंगे वो तो वैसा ही करेंगे।
सनातन 🚩समाचार🌎 एक नाबालिग लड़के के परिजनों के उस समय हाथ पांव फूल गए जब उनके लड़के ने उन्हें बताया कि उसके साथ मोहम्मद इम्तियाज नाम के एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है।
घटना बिहार के पूर्णिया जिले की है, जहां पर एक हॉस्टल में नाबालिक लड़के के साथ यह अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया है। इस हॉस्टल का नाम अल-फला है जिसे मोहम्मद इम्तियाज नाम का एक व्यक्ति चलाता है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह घटना 23 नवंबर 2022 की है। जिस हॉस्पिटल मैं यह कुकृत्य किया गया है वह खजांची हाट थाना क्षेत्र में पड़ता है तथा हॉस्टल लाइन बाजार के मेजर कॉलोनी में स्थित है।
14 वर्ष के लड़के को निशाना बनाया
अपने बच्चे के साथ हुए अप्राकृतिक यौन शोषण के बारे में लड़के के परिजनों ने पुलिस में सहायक खजांची हाट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनका लड़का दसवीं कक्षा में पढ़ता है तथा उसकी आयु 14 वर्ष की है। पीड़ित छात्र के पिता के अनुसार उन्होंने 1 सप्ताह पहले ही अपने बेटे को इस हॉस्टल में रखा था क्योंकि वह अपने बेटे को उच्च शिक्षा दिलवाना चाहते थे। आरोप है कि अमोर थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित छात्र ने घर पहुंच कर रोते हुए अपने परिजनों को अपनी सारी आपबीती बताई।
दुष्कर्म से लड़के की सेहत खराब
पीड़ित छात्र ने कहा कि अलफला हॉस्टल का संचालक मुन्ना/मोहम्मद इम्तियाज ने उसके साथ जबरदस्ती कुकर्म किया है। छात्र का कहना है कि मोहम्मद ने उसके साथ 3 दिनों तक दुष्कर्म किया। लगातार हो रहे ऐसे दुष्कर्म के कारण नाबालिग छात्र की सेहत खराब हो गई थी, जिस कारण वह हॉस्टल छोड़कर वापस अपने घर पहुंचा और अपने परिजनों को सारी बात बता दी। अपने बच्चे की दुर्दशा देखकर उसके परिजन अल फला हॉस्टल के संचालक मोहम्मद इम्तियाज के पास पहुंचे।
भाग गया मोहम्मद इम्तियाज
अपने बच्चे के ऊपर किए गए जुल्म के बारे में जब उससे पूछताछ की तो मोहम्मद ने पीड़ित छात्र के घरवालों के साथ गाली गलौज किया और उन्हें धक्के भी मारे। इसके साथ ही उसने धक्के देते हुए पीड़ित छात्र के घरवालों को अपने हॉस्टल से बाहर निकाल दिया। वहां हो रहे हो हल्ले को देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिन्हें देखकर मोहम्मद इम्तियाज वहां से भाग गया।
पुलिस के पास पहुंचे परिजन
पीड़ित छात्र के परिजनों के अनुसार मोहम्मद के भाग जाने के बाद वह हॉस्टल से सहायक खजांची हाट थाने में पहुंच गए और शैतान मोहम्मद इम्तियाज के खिलाफ शिकायत दे दी। बता दें की भागते समय हड़बड़ी में मोहम्मद अपना मोबाइल और अपनी गाड़ी भी वहीं छोड़ गया।
इस बारे में सहायक खजांची हाट थाने के प्रभारी सुनीता कुमारी जी के अनुसार शिकायत मिलने पर अलफलाह हॉस्टल को चलाने वाले मोहम्मद इम्तियाज के खिलाफ केस दायर कर लिया गया है, तथा अब सारे मामले की जांच की जा रही है तथा साथ ही फरार हुए मोहम्मद इम्तियाज की तलाश की जा रही है। जिसे शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।