“There are citizenship registers of Hindus in Shri Badrinath, Shri Kedarnath, Shri Haridwar, Gaya ji etc. How to ?”
हमारे महान पुरखों द्वारा आरंभ की गई ये व्यवस्था अद्भुत है। इस पर गर्व कीजिए।।
सनातन 🚩समाचार🌎 मानना पड़ेगा कि हम स्नातनियों के पुरखे बहुत बुद्धिमान थे। इस आधुनिक युग में तो हर तरह के विवरण सहेजने के बहुत सारे साधन/उपकरण हैं, किंतु अपने पुरखों द्वारा निर्मित विधि में आज भी हिंदुओं के पुरखों के सारे विवरण और हस्ताक्षर मौजूद हैं। जिनको देख कर हम अविभूत हो उठते हैं।
तीर्थ स्थानों के पंडे पुरोहित जी ……..
जी हां समाज के लिए ये व्यवस्था बब्राह्मणों पंडे पुरोहितों ने कई सौ वर्ष पहले आरंभ की थी।
क्या कभी आप श्री बद्रीनाथ जी, श्री केदारनाथ जी , श्री हरिद्वार अथवा गया जी आदि की यात्रा पर गए हैं ???
अगर गए हैं तो वहां के पण्डे आपके आते ही आपके पास पहुँच कर आपसे सवाल करेंगे…
आप किस जगह से आये है??
मूल निवास कौन सा है ?
आदि पूछेंगे और धीरे धीरे पूछते पूछते आपके दादा, परदादा ही नहीं बल्कि परदादा के परदादा जी से भी आगे की पीढ़ियों के नाम आपको बता देंगे, जिन्हें आपने कभी सुना भी नही होगा …..
और ये सब उनकी उनकी सैंकड़ो सालों से चली आ रही किताबो में सुरक्षित है …..
विश्वास कीजिये ये अदभुत विज्ञान और कला का संगम है…
आप उस समय रोमांचित हो जाते है जब वो आपके पूर्वजों तक का बहीखाता और उनके हस्ताक्षर आपके सामने रख देते हैं ……
आपके पूर्वज कभी वहाँ आए थे और उन्होंने क्या क्या दान आदि किया था ? वो सारा विवरण इन पंडों जी के पास सुरक्षित है …..
हमारी महान पंडा परंपरा
लेकिन आजकल के तथा कथित आधुनिक विद्वान इन सब बातों को फ़िज़ूल समझते हैं। उन्हें लगता है कि ये पण्डे सिर्फ लूटने को बैठे हैं जबकि ऐसा नही है …….
हमे आपको से सब बताने की इच्छा तब हुई जब गया जी यात्रा के दौरान हमारे एक मित्र के पैसे चोरी हो गए थे, या गिर गए थे। वो बहुत घबरा गया कि घर कैसे जाएगा, कहाँ रहेगा खायेगा आदि, तो पंडा जी ने तत्काल पूछा कितने पैसे चाहिए आपको ?…
और पण्डे जी ने ना सिर्फ पैसे दिए बल्कि रहने और खाने की व्यवस्था भी करवाई ……
ये तीर्थो के पण्डे हमारी सभ्यता,संस्कृति के अटूट अंग हैं। इनका अस्तित्व हमारे पर ही है ……
अपनी संस्कृति बचाइए और इन्हें सम्मान दीजिये …..
बतादें की हिन्दुओ के नागरिकता रजिस्टर हैं ये लोग …..
हमारी पीढ़ियों के डेटा इन्होंने बड़ी मेहनत से बनाया और उसे संजो कर रखा हुआ है …..
इन्हें सम्मान दीजिये ……
🙏❤🌺🌷
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।
बहुत बहुत बधाई। बहुत बहुत सुन्दर सुचना। धन्यवाद।
अपका बहुत बहुत आभार जी
yes right I following it
राम राम जी, धन्यवाद जी