क्रोध वह बीमारी है जो अच्छे भले इंसान को भी जानवर बना देती है क्रोध आने पर पता नहीं चलता कि मैं क्या कर रहा हूं और मुझे क्या करना चाहिए और यही क्रोध कई बार मनुष्यों को ऐसी स्थिति में पहुंचा देता है यहां से निकल पाना बहुत मुश्किल होता है कुछ ऐसा ही हुआ है पंजाब के लुधियाना शहर में।
लुधियाना: (विनोद कुमार) शहर के ताजपुर स्तिथ राम नगर बिहारी कॉलोनी में आज सुवह लगभग 08:15 बजे उस समय हड़कम्प मच गया जब पंकज सहनी नाम का एक व्यक्ति ड्यूटी पर जाने को लेकर अपने नल पर नाहा रहा था तभी उसी मोहल्ले में रहने वाली बबिता देवी ने अपने परिवार के एक साथ मिल कर उसपे जानलेवा हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार एक हौजरी फेक्ट्री में काम करता है। आज सुबह जब वह नहा रहा था तभी उस पर हमला कर दिया गया। पंकज साहनी के साथ हुई मार पीट कगभग आधा घण्टा तक चलती रही। इस हुई मार पीट से पंकज सहनी बुरी तरह से घायल हो गया, तब उसे घायल हुए देख कर आस पास के लोगों ने उसे कुसी तरह हमलावरों से बचा लिया अन्यथा मौके पे बनी वीडियो से तो यही लगता है कि इस हमले में पंकज की मौत नुष्चित थी। इस बीच किसी ने पुलिस को इस घटना की सूचना देदी तो थाना नं 7 से पुल्स मौके पे पहुंच गई तथा मारपीट करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया।
हमले की रौंगटे खड़े कर देने वाली वीडियो
इस घटना के बारे मे पीड़ित पंकज सहनी का कहना है कि ये लोग मुझे हमेशा गालियां देते रहते हैं। मैंने पहले भी श्याम सहनी और बबिता देवी के खिलाफ पुलिस थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ओरन्तु ये लीग नहीं माने, इन्होंने मेरे मकान के आगे सीढी बना दी है जिससे हमारा रास्ता बंद हो गया है तथा आने जाने में बहुत परेशानी होती है, जिसके चलते सियाम सहनी और बबिता देवी सहित सभी मुझे गली गलौच करते रहते हैं। आज सुवह बबिता देवी गन्दी – गन्दी गाली दे रही थी, जिसका मैने विरोध किया तो इसके सारे परिवार ने मिलजर एक साथ मुझ ओर कातिलाना हमला कर दिया। वीडियो में भी स्पष्ट दिख रहा है कि पंकज के साथ जबरदस्त मार पीट की जा रही है।
इस बारे में सनातन🚩समाचार🌎 से बात करते हुए पंकज ने बताया कि मैने जिन जिन लोगों के नाम पुलिस को बताए थे उनमें से पुलिस ने केवल एक को ही पकड़ा था उसे भी पुलिस ने छोड़ दिया है, वहीं पुलिस का इस बारे में कहना है कि मिली शिकायत की गंभीरता से जांच की जा रही है तथा आगे इस बारे कानून के अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।